देश रोज़ाना: पलवल में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बैनर तले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला उप प्रधान गीतेश कुमार ने की तथा संचालन जिला ऑडिटर वेदपाल ने किया। जिसमें अध्यापकों और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को अधिकारी के संज्ञान में लाया गया। जिला उप प्रधान गीतेश कुमार और ऑडिटर वेदपाल ने कहा कि जेबीटी सी एंड वी तथा टीजीटी अध्यापकों के एसीपी मामले पिछले तीन वर्षों से कार्यालय में पेंडिंग पड़े हैं। जब से पलवल जिला बना है तब से कोई अनुभाग अधिकारी नहीं है।
एलटीसी का बजट नहीं है तथा जिन एलटीसी को वित्त विभाग को अप्रूवल के लिए भेजा गया है, एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अप्रूव होकर वापस नहीं आई है। वीरसिंह सौरोत ब्लॉक प्रधान होडल, महेशचंद्र ब्लॉक प्रधान ने कहा कि एससी बीसीतथा बीपीएल वर्ग से संबंधित छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति पिछले 3 वर्षों से लंबित है एक्स ग्रेशिया तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बजट उपलब्ध नहीं है इन सब मांगों को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से बातचीत हुई जिसमें अधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर नरेश कुमार, सरला देवी तरुण जैन,शिवदयाल विनोद कुमार बाबूराम गुलाब सिंह और यादराम मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।