देश रोज़ाना: इन दिनों हमास और इजराइल के युद्ध ने काफी तबाही मचाई हुई है। लेकिन के क्या आप जानते है कि इस यद्ध की तैयारी पिछले दो सालों से चल रही थी। यह चौकाने वाला खुलासा मीडिया रिपोर्ट्स से हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमास के शीर्ष अधिकारी अली बराका ने कहा कि पिछले हफ्ते इजरायल पर हमले से पहले हमास के पांच से भी कम नेताओं को इस हमले के बारे में जानकारी थी।
एक इंटरव्यू के दौरान बराका ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से हमास ने गाजा में शासन करने पर ध्यान केंद्रित करने का दावा किया और दुनिया के सामने अपनी एक अलग ही छवि पेश की थी। इस छवि को पूरी तरह गुप्त रखा गया था। यह छवि हमास हमले पर की निशानी के तौर पर उभर रही थी।
बराका ने यह स्वीकारा किया है कि हमने उन्हें यानि हमास को यह सोचने पर मजबूर किया कि हमास गाजा पर शासन करने में व्यस्त है, लेकिन इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया क्योंकि एक गुप्त तरीके से बड़े हमले की तैयारी चल रही थी। उन्होंने कहा कि हम इस हमले की तैयारी दो साल से कर रहे थे।
जब इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए तो हमास ने कथित तौर पर नागरिकों को संदेश भेजकर उन्हें अपनी जगह पर रहने के लिए कहा, जबकि इजरायल सरकार ने हमले शुरू होने से पहले गाजा में नागरिकों को बाहर निकलने के लिए बार-बार संदेश भेजे।