देश रोज़ाना: फरीदाबाद स्थित एक कंबल की दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रह है। जैसे ही आग लगी उसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस प्रशासन को बुलाया गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक न. मार्किट ब्लॉक सी स्थित एक कंबल की दुकान में भयानक आग लग गई। कंबल की दुकान में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। दुकान में आग लगने से लाखों रुपये के कंबल जलकर पूरी तरह खाक हो गए। हालांकि मौके पर पुलिस प्रशासन को बुलाया गया जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान काफी नुकसान हुआ। सुबह 5 बजे की घटना होने के कारण तमाशबीनों की भीड़ कम थी जिसके कारण दमकल विभाग की गाड़ियों ने फटाफट आग पर काबू पा लिया।
एक न. मार्किट में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है। मार्किट होने के कारण यहाँ भीड़-भाड़ भी अधिक रहती है। लेकिन एक न. मार्किट में आग पर काबू पाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। प्रशासन को चाहिए कि कुछ सुविधा एक न. में की जाए। यहाँ एक परमानेंट अग्निशमन वाहन 24 घंटे मौजूद रहे। खासकर त्योहारों के समय पर ज्यादा बाजारों में उचित व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।