विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान IND vs PAK के बीच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। भारत और पाकिस्तान मुकाबले में मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि, कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बाबर ने शानदार अर्धशतक लगाया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी से ज्यादा भारत की गेंदबाजी के चर्चे रहे।
IND vs PAK : गेंदबाजों का दबदबा
गुजरात के अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। बाबर और इमरान की जोड़ी एक समय काफी मजबूत नजर आ रही थी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त दबाव बनाया। टीम इंडिया के लिए पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। गेंदबाजी करने वालों में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही ऐसे रहे जिन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।
IND vs PAK : रन को तरसे मेहमान
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में मेहमान बल्लेबाज जूझते नजर आए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान इस बार अर्धशतक से चूक गए। वह 49 रन पर पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। इनके अलावा छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सऊद शकील छह, मोहम्मद नवाज चार, इफ्तिखार अहमद चार, शादाख खान दो और हारिस रऊफ दो रन बनाकर आउट हो गए।
IND vs PAK : टिकट धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। इसी का फायदा टिकट धोखाधड़ी करने वालों ने उठाया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि एक व्यक्ति गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) का प्रतिनिधि बनकर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे विश्व कप मैच के 41 टिकट बेचने के नाम पर 2.68 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारी ने दी।