2024 के रण के लिए इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर मंथन शुरू हो रहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के तालमेल को लेकर उत्तर प्रदेश में पेंच फंसा हुआ दिख रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की तरफ से इशारों ही इशारों में इंडिया गठबंधन में शामिल सपा को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस किसी दबाव में आकर फैसला नहीं करेगी,उन्होंने साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है। बाकी कांग्रेस नेतृत्व जो तय करेगा उस पर काम किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव के 20 सीट देने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी से लेकर कुछ तय नहीं हुआ है,उनका कहना है कि हमारी पार्टी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। ‘कांग्रेस शर्त पर नहीं संकल्प पर चुनाव लड़ेगी’ बाकी जो आलाकमान फैसला करेगा वही मान्य होगा।
समाजवादी पार्टी को लेकर उप कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान ऐसे वक्त में आया जब दोनों दलों के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर आपसी मतभेद देखने को मिल रहा है समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो यह कह दिया है कि कांग्रेस को तय करना होगा कि यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है अगर अभी गठबंधन नहीं तो फिर समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा में भी गठबंधन नहीं करेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी विदाई तय है। बीजेपी के विकास के नाटक का पर्दा अब गिर चुका है,इस बार लोकसभा चुनाव निर्णायक चुनाव होगा कांग्रेस पार्टी भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है और हमारा संगठन दुरुस्त होगा।
जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर सवाल किया गया,जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साफ हो जाने का दावा किया है तो इस पर अजय राय ने कहा कि वह किसी मुगालते में है कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है इसका पता आने वाले लोकसभा चुनाव में चल जाएगा।