Friday, November 22, 2024
24.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeWorldईरान को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका

ईरान को अमेरिका ने दिया बड़ा झटका

Google News
Google News

- Advertisement -

इसराइल और हमास के बीच जारी जंग का ईरान हमास का साथ दे रहा है तो वहीं दुश्मन देश इजराइल के खिलाफ वह लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्ला को भी मदद कर रहा है।

हिजबुल्ला इसराइल पर लगातार हमले कर रहा है ईरान ने तो इसराइल को धमकी भी दी है कि यदि गाजा पट्टी पर कब्जा किया तो इसका गंभीर परिणाम उसे भुगतना होगा तो वहीं अमेरिका ने ईरान के मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम को बड़ा झटका दे दिया है और उस पर बैन लगाया है।

जो बायडेन की सरकार ने बुधवार को ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों को टारगेट करने वाले नए बैन लगा दिए हैं। ट्रेजरी विभाग के मुताबिक अमेरिका ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम्स को सक्षम बनाने के लिए ईरान, चीन,हांगकांग और वेनेजुएला में मौजूद लोगों और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। ट्रेजरी के बयान के मुताबिक प्रतिबंध उन लोगों को टारगेट करते हैं जिन्होंने मिसाइल और ड्रोन बनाने में ईरान के इस्लामी रिवॉल्यूशनरी गार्ड क्रॉप्स और ईरानी रक्षा मंत्रालय की मदद की है।

11 लोगों आठ कंपनी और एक जहाज को इसमें टारगेट किया गया है। अमेरिका के आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अंडर सेक्रेटरी ब्रांड नेल्सन ने कहा कि ईरान की तरफ से विनाशकारी यूएवी और दूसरे हथियारों का लापरवाही से निर्माण दुनिया भर के लिए संघर्ष को बढ़ाता है। टेजरी की तरफ से यह भी कहा गया कि जिन कंपनियों पर बैन लगाया गया है उनमें ईरान स्थित फनावर्त सनत एटर्टेबेट कंपनी शामिल है जो जैमर से बचने वाले गाइडेंस सिस्टम का उत्पादन करती है।

अमेरिका द्वारा ईरान में नए प्रतिबंधों को ऐसे वक्त में लगाया गया है जब 2015 से ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर लगे उन के बहन खत्म हो गए इसराइल हमास में युद्ध से मिडल ईस्ट में जो तनाव बढ़ रहा है ऐसी वक्त में ईरान पर यह बैन लगाए गए हैं ईरान ने परमाणु समझौते की शर्तों का पिछले आठ सालों में उल्लंघन किया है।

तो वहीं ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह पर ईरान लगातार हमले कर रहा है क्योंकि हिज्बुल्लाह भी लेबनान से लगातार इसराइल पर अटैक कर रहा है वह कभी एंटी टैंक मिसाइल तो कभी रॉकेट से हमले करता है। हिज्बुल्लाह ने बुधवार को भी हमले किए इसके जवाब में इजरायल ने हिज्बुल्लाह को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया और उसके सैन्य ठिकानों पर हमला किया इजरायली सी आईडीएफ के मुताबिक पिछले कुछ घंटे में इजरायली सेना ने लेबनान बॉर्डर पर है हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर उसी जगह हमला किया जहां से एंटी टैंक मिसाले छोड़ी जा रही थी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

जानवरों की दुनिया में प्रेग्नेंसी की अनोखी कहानी

प्रेग्नेंसी एक ऐसी प्रक्रिया है जो जीवन को जन्म देती है। इंसानों में प्रेग्नेंसी की अवधि लगभग 9 महीने होती है, लेकिन जानवरों की...

PM Modi: भारत कभी ‘विस्तारवादी मानसिकता’ के साथ आगे नहीं बढ़ा: मोदी

PM Modi Asserts India Has Never Followed Expansionist Mentality: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर को गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित...

बिजली निगम के इंटर  सर्कल  टूर्नामेंट में पलवल सर्कल की टीम ने रस्सा कसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 देश रोजाना, हथीन। बिजली निगम कर्मचारियों के इंटर सर्कल खेल टूर्नामेंट में पलवल सर्कल की टीम ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।...

Recent Comments