राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी,इसमें कुल 33 नाम का ऐलान किया गया है। सीएम अशोक गहलोत को सरदारपुर से टिकट मिला है तो वहीं सचिन पायलट को टोंक से एक चुनावी मैदान में उतरा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है,सीपी जोशी को उनके गृह जिले नाथद्वारा से ही टिकट मिला है। कांग्रेस ने इस बार नोहर से अमित चौहान, कोलायत से भंवर सिंह बूटी, सदलपुर से कृष्णा पूनिया,सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल,विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर,मंडावा से रीता चौधरी,मालवीय नगर से अर्चना शर्मा,मंडावर से ललित कुमार यादव,सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज,अलवर से टीकाराम जूली,सिकराय से ममता भूपेश को चुनावी मैदान में उतारा है।
सवाई माधोपुर से कांग्रेस ने दानिश अबरार पर दाव खेला है पार्टी ने तो वहीं लाडनू से मुकेश भाकर,डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी,जयाल से मंजू देवी,डेगाना से विजयपाल मिर्धा,पर्वतसर से रामनिवास गवारिया,ओसियां से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीष पवार,लूणी से महेंद्र बिश्नोई बायतु से हरीश चौधरी वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह शेखावत आदिवासी क्षेत्र डूंगरपुर और बांसवाड़ा से क्रमशः गणेश घोघरा और बागीदौरा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय को चुनावी मैदान में उतारा गया है तो वहीं कुशलगढ़ से रामलीला खाड़िया प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा भी से सुदर्शन सिंह रावत मांडलगढ़ से विवेक धाकड़ और हिंडोली से अशोक चांदना को टिकट दिया गया है।
बहुजन समाज पार्टी ने आज राजस्थान में अपने दस उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है मायावती की पार्टी ने अजमेर,भरतपुर, कांमां,महुआ,टोडाभीम सपोटरा,गंगापुर,नीमकाथाना,हिंडौन और बांदीकुई से टिकट दिए हैं।