गौतमी तडिमल्ला ने लंबे समय के बाद भाजपा से किनारा कर लिया है। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा, कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ सदस्य उस व्यक्ति का साथ दे रहें हैं जिसने उन्हें धोखा दिया है।
राजनीतिक पार्टी बनने और खत्म होने के सफर तक कई लोगों के चेहरे बदल जाते हैं और कुछ लोग बीच में ही साथ छोड़ कर चले जाते हैं ऐसे ही अभी हाल ही में, तमिल अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़ दिया हैं। गौतमी तडिमल्ला पिछले 25 सालों से बीजेपी से जुडी हुई थी इस तरह उनका पार्टी से पुराना नाता था लेकिन अब उन्होंने खुद भारतीय जनता पार्टी ने दरकिनार कर लिया हैं।
बताई यह वजह
तडिमल्ला के अनुसार वह पार्टी का साथ छोड़ना नहीं चाहती थी लेकिन उन्होंने ऐसा भारी मन से किया हैं क्योंकि इसके सिवा वह क्या करती। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई सहित अन्य लोगों को टैग किया और आरोप लगाते हुए कहा, कि एक विशेष व्यक्ति ने मेरे पैसे, संपत्ति और दस्तावेजों की धोखाधड़ी की लेकिन ऐसे समय में मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिला इसके बजाय मुझे यह पता चला है कि उनमें से कई लोग उसी व्यक्ति की मदद और समर्थन कर रहे हैं। जिसने मेरे विश्वास के साथ ठगी की हैं।
मुख्यमंत्री से हैं उम्मीद
गौतमी तडिमल्ला ने बताया, कि उन्होंने इस धोखाधड़ी के बारे में पुलिस से शिकायत की थी लेकिन लगता नहीं हैं कि न्याय मिल पाएगा इसके बाद अब अपना न्याय सुनिश्चित करने के लिए तडिमल्ला को मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और न्यायिक प्रणाली से आखिरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह बड़ी पीड़ा और दुख में लेकिन बहुत दृढ़ संकल्प के साथ पार्टी से इस्तीफा दे रही हैं।