Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDELHI NCR News in hindi - Deshrojanaदिल्‍ली मेट्रो 40 फेरे ज्‍यादा लगाएगी,बढ़ते प्रदूषण के चलते लिया गया फैसला

दिल्‍ली मेट्रो 40 फेरे ज्‍यादा लगाएगी,बढ़ते प्रदूषण के चलते लिया गया फैसला

Google News
Google News

- Advertisement -

दिल्ली-एनसीआर की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली दिल्ली मेट्रो की तरफ से यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है,

दरअसल दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो रूटीन में बड़ा बदलाव किया है,जिससे मेट्रो में सफर करने में यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी और प्रदूषण पर भी नियंत्रण हो जाएगा।

 दिल्ली मेट्रो की तरफ से मेट्रो के फेरे बढ़ा दिए गए हैं,दिल्ली मेट्रो बुधवार से हर दिन 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी यानी अब आपको सेकंड सेकंड के अंदर ही मेट्रो मिल जाया करेगी।

दिल्ली मेट्रो के उठाए गए इस कदम से जहां एक तरफ मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को भी सुविधा मिल जाएगी। इस कदम के पीछे बढ़ता प्रदूषण तो है ही इसके साथ ही एक मकसद यह भी है कि लोग निजी वाहन छोड़कर मेट्रो में सफर करेंगे।

आपको बता  दे कि शनिवार से लगातार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स निम्न से खराब कैटेगरी में बना हुआ है,प्रदूषण के बढ़ने के कारण दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। तो वहीं रविवार को एयर इंडेक्स 300 पर सबसे ज्यादा खराब श्रेणी में पहुंच गया था इसी के मद्देनजर CQM ने एनसीआर में दूसरे चरण के GRAP के प्रावधानों को लागू कर मेट्रो के फेरे बढ़ाने का निर्देश दिया। लोगों से निजी वाहन छोड़कर सार्वजनिक वाहन और मेट्रो से सफर करने की अपील की गई थी और अब डीएमआरसी ने यह फैसला ले लिया है कि मेट्रो के फेरे बढ़ाए जाएंगे।

DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक की तरफ से कहा गया कि मौजूदा वक्त में दिल्ली मेट्रो हर दिन लगभग 4300 फेरे लगती है और यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती है। DMRC की तरफ से यह भी कहा गया कि CQM के निर्देश को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को छोड़कर हर दिन यानि सोमवार से शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो 40 फेरे ज्यादा लगाएगी यानी कि अब हर दिन दिल्ली मेट्रो करीब 4340 फिर लगाएगी।

तो आपको यह भी बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण के लेवल में आंशिक सुधार हुआ और बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया हालांकि मौसम विभाग और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक उत्तर पश्चिम की तरफ से हवा चलने से गुरुवार से सुबह धुंध में चादर छाई रह सकती है और यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

srinagar-freezes:श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री, डल झील जमी

सोमवार को(srinagar-freezes:) कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर के चलते डल झील की सतह जम गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में...

Recent Comments