देश रोज़ाना: आजादी के अमृत मोहत्सव के तहत आज हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य स्तरीय ‘मेरी माटी-मेरा देश’ (मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के लिए “अमृत वाटिका” तैयार की गई है। इस वाटिका में मुख्यमंत्री पौधे रोपण करेंगे। जिस मिट्टी में यह पौधे रोपण किए जाएंगे वह मिट्टी प्रत्येक ब्लॉक और शहरी स्थानीय निकाय से एकत्र की गई है।
कार्यक्रम की सभी तैयारियां लंबे समय से चल रही थी। इस कार्यक्रम में मुख्य मंच के अलावा सांस्कृतिक मंच भी बनाया गया है। जहां कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई है। विभिन्न जिलों से 200 से ज्यादा कलश आए है। जिन्हे मुख्य मंच के सामने आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
कार्येक्रम में आए मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अमृत वाटिका में कुल 75 फलदार एवं औषधीय पौधे लगाये जायेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में पीएमश्री स्कूलों के उद्घाटन समारोह की भी अध्यक्षता करेंगे। पीएमश्री स्कूल, शिक्षा विभाग में ई-लर्निंग पहल और ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के अलावा अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डालने वाली एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी।
इस कार्येक्रम में सभी सुविधा पूर्ण रूप से की गई है। जहां सभी लोगों की पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है। वाहनों की पार्किंग, पीने के पानी आदि की पूरी सुविधा कर दी गई है।