देश रोज़ाना: “आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की.. वंदे मातरम, वंदे मातरम” गाना गाया। यह गाना आज हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘मेरी माटी-मेरा देश’ में यह गाना गाया।
CM प्रदेशभर से कलश में आई मिट्टी को अमृत वाटिका में डालकर 75 पौधे रोपेंगे। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कराया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के अलावा सांस्कृतिक मंच बनाया गया है। जहां कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। यहां विभिन्न जिलों से आए 200 से ज्यादा कलशों को को मुख्य मंच के सामने आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
इस कार्येक्रम में सभी सुविधा पूर्ण रूप से की गई है। जहां सभी लोगों की पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है। वाहनों की पार्किंग, पीने के पानी आदि की पूरी सुविधा कर दी गई है।