देश रोज़ाना: बल्ल्भगढ़ की अनाज मंडी में DAP खाद और यूरिया ना मिलने पर किसानों ने हंगामा कर दिया है। खाद लेने आए किसान सुबह 5 बजे से लाइन में खड़े हुए थे। 8 – 9 घंटे बाद भी उन्हें खाद नहीं मिला। खाद सेंटर पर बैठे लोगों ने पहले खाद लेने आए किसानों की पर्चियां बनाई। लेकिन, उन पर्चियों से खाद देने की बजाय ऐसे ही सभी किसानों को खाद देने लगे। किसानों को खाद ना मिलने की यह समस्या नई नहीं है। बल्कि हर साल इसी समस्या से किसानों को रूबरू होना पड़ता है।
खाद लेने के लिए लाइन में खड़े किसानों ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से लाइनों में लगे हुए है। दोपहर के 1 बजे के बाद भी खाद नही मिल पाया। हर साल इसी तरह की परेशानी बनी रहती है। किसानों को DAP और यूरिया पूरा नहीं मिल पा रहा जिसकी वजह किसानों को खेती करने में भी परेशानी आ रही है। अगर DAP और यूरिया खाद पूरा नहीं मिलेगा तो किसान अपनी खेती अच्छी नहीं कर पाएगा। डीएपी और यूरिया ना मिलने की वजह से कुछ किसान भाइयों ने हंगामा भी किया जिसके बाद डायल 112 को भी मौके पर बुलाया गया।
किसानों ने आरोप लगाया है कि खाद के सेंटरों पर DAP और यूरिया पूरा नहीं दिया जा रहा है। खाद के कट्टे बाहर ब्लैक में दिए जा रहे है। जिसके कारण यह खाद के कट्टे आसानी से बाहर मिल जाते है। लेकिन उनके दाम अधिक होते है। और किसान मजबूरी में बाहर से ऊंची कीमत पर खाद के कट्टे भी खरीदते है।