जिस वक्त का इंतजार था अब वह खत्म होने वाला है। अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम निश्चित कर दिया गया है। 22 जनवरी को यह कार्यक्रम होगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे।
22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी कार्यक्रम का समय दोपहर 12:30 रखा गया है,राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा कि “आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है अभी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझे निवास स्थान पर मिलने आए, मुझे श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है, जय सियाराम”।
आपको बता दे की हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा था कि सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है राम मंदिर का निर्माण हमारी जीत जैसा है भगवान राम आने ही वाले हैं।
वहीं कुछ वक्त पहले राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज ने कहा था कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा हमारी तरफ से प्रधानमंत्री को खत लिखा गया है और इस पर जवाब भी आ गया है तय हो चुका है कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आएंगे प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही होगी।
गौरतलब है कि साल 2019 सुप्रीम कोर्ट के फैसले में अयोध्या में विवादित जगह पर ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया,कोर्ट ने केंद्र सरकार को नई मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन भी आवंटित की। कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि विवादित भूमि की 2.77 एकड़ जमीन जहां 16 फीसदी ध्वस्त बाबरी मस्जिद थी वह केंद्र सरकार के रिसीवर के पास रहेगी और फैसले के तीन महीने के अंदर मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी।