Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaवैभव गहलोत से ईडी की पूछताछ

वैभव गहलोत से ईडी की पूछताछ

Google News
Google News

- Advertisement -

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में इस चुनावी दंगल के बीच जहां सत्‍तारुढ़ पार्टी कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है तो वहीं भाजपा भी सत्‍ता पर काबिज होने के लिए जोर-आजमाइश में कहीं पीछे नहीं दिख रही है।

इस चुनावी दंगल के बीच दूसरी तरफ प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर ईडी की नजर पड़ गई है। 27 अक्टूबर को वैभव गहलोत से ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे,यह पूछताछ राजस्थान के जयपुर स्थित ईडी दफ्तर में होगी जो खबर निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक Fema केस में उनसे होने वाली इस पूछताछ के दौरान उनके बयान को रिकॉर्ड भी किया जाएगा।

प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम Fema के तहत मामला दर्ज कर वैभव गहलोत को नोटिस भेजा और उन्हें दिल्ली या जयपुर स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा था।

मीडिया की खबरों के मुताबिक वैभव गहलोत का कहना है कि 12 साल पहले भी ईडी ने उन्हें समन भेजा था तब उन्होंने उनके साथ सहयोग भी किया था समन का जवाब भी दिया था लेकिन इस बार उन्हें अंदेशा था कि चुनाव के दौरान फिर से बुलाया जा सकता था और इस बार भी उनके समन का जवाब देंगे,उन्‍होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह ईडी पूछताछ का हिस्सा बनेंगे,उन्होंने कहा कि “मैं भागूंगा नहीं ना ही डरने वाला हूं,हर सवाल का जवाब दूंगा”।

अंदर खाने जो खबरें निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक राजस्थान टूरिज्म से जुड़े ट्राइटंस होटल एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और वर्धा इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के दो ग्रुप और मनी लोड्रिंग के जरिए ज्ञात सोर्स से ज्यादा राशि रिटर्न आने का आरोप लगे थे। वैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियां के जरिए 100 करोड़ रुपए मॉरीशस भेजने का आरोप लगा है।

 जून में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी में शिकायत भी दर्ज करवाई थी,वैभव गहलोत पर होटल फेयर माउंट में मॉरीशस की शैल कंपनी की तरफ से करीब 100 करोड़ के निवेश के आरोप लगाए गए।

 आपको बता दे की वैभव गहलोत की कंपनी के खिलाफ साल 2012 में भी बीजेपी ने आरोप लगाए थे साल 2015 और 2016 में ईडी ने जांच भी शुरू की थी। वैभव के बिजनेस पार्टनर रतनकांत शर्मा ने मार्च 2007 में ट्राइटन होटल एंड रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर करवाई थी। 2007 में इस कंपनी के ₹100 कीमत वाले दो लाख 27000 शेयर रतन और उसकी पत्नी जूही के नाम थे।

 तो वहीं 14,500 शेयर भी जूही के नाम थे। जुलाई 2011 में ट्राईटन होटल के 2500 शेयर मॉरीशस की कंपनी शिवर होल्डिंग्स को 39हजार 900 प्रीमियम पर दिए गए। फिर ईडी ने कंपनी और निर्देशक को प्रमोटरों के ठिकाने पर छापेमारी भी की थी इस साल अगस्त में भी तीन दिनों तक जयपुर,उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में ईडी की छापे मारी हुई। छापेमारी के दौरान 1.02 करोड1 रुपए की नगदी भी जब्‍त हुई थी जांच में आय से अधिक संपत्ति का भी पता चला कंपनी से जुड़े रहे वैभव गहलोत से इसी सिलसिले में ईडी की पूछताछ होनी है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

हरियाणा में बर्थडे पार्टी में गोलियां मारकर 3 की हत्या: इनमें हिसार की युवती, दिल्ली के 2 युवक शामिल; नई स्कार्पियो में बैठे थे

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार तड़के 3 बजे होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें नई स्कार्पियो कार...

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

Recent Comments