छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी कांकेर पहुंचे,उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि साल 2018 में जब हमारी पार्टी ने सरकार का गठन किया तब बीजेपी यह कह रही थी कि हम अपने वादे पूरे नहीं करेंगे,हमने केवल चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे किए थे लेकिन आज हमने बीजेपी को गलत साबित किया है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले जिस काम के लिए कहते थे कि यह नहीं हो सकता है,उस काम को हमने केवल दो घंटे में करके दिखाया। कांग्रेस नेता का यह भी कहना है कि हमारी सरकार ने गठन होते ही दस हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ किया,बिजली बिल हाफ कर दिया,इसके साथ ही किसान न्याय योजना के तहत 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए दिए गए और पांच लाख मजदूरों को ₹7000 हर साल दिए गए।
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जो तेंदूपत्ता की बोरी ₹2000 की थी अब वह ₹4000 में खरीदी जाएगी,इसके साथ उन्होंने यह भी वायदा किया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार दोबारा आने पर केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी,छत्तीसगढ़ के बच्चों को पढ़ने के लिए पूरा खर्चा कांग्रेस सरकार उठाएगी ऐसा वायदा राहुल गांधी ने कांकेर की जनसभा में किया।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने इस देश और प्रदेश को ठगने का काम किया है लेकिन अब जनता उनके इरादों को समझ चुकी है यह लोग उम्मीद पाल रहे हैं कि वह सरकार बना लेंगे लेकिन वे ऐसे ख्याली पुलाव ना पकाए क्योंकि जनता के सामने उनका काला चिट्ठा खुल चुका है और अब उनकी हार निश्चित है।