देश रोज़ाना: हरियाणा के हिसार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक थार चालक ने चाय पी रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। जिसमें 4 लोग मौके पर घायल हो गए और एक की जान चली गई। सभी लोगों को प्राथमिक ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भिजवा दिया है। कार में चार युवक सवार थे। जिनमे से दो भाग गए है और दो को पकड़ लिया गया है।
आज सुबह करीब 6 बजे चाय की दुकान पर बड़वाली ढाणाी के 49 वर्षीय चेतन उर्फ बिल्लू , चाय बना रही 60 वर्षीय बीरमति, उसका 7 साल के बीटा समेत चार लोग चाय पीने के लिए बैठे हुए थे। अचानक एक तेज रफ्तार थार कार आयी और वहां बैठे लोगों में जोरदार टककर मार दी। कार चला रहे युवक शराब के नशे में थे। एक युवक की पहचान हो चुकी है।
प्रत्यक्षदर्शी टैक्सी चालक राजेश ने बताया कि बुधवार शाम के समय बड़वाली ढाणी निवासी कार चालक चेतन, आजाद नगर निवासी जोगेंद्र, प्रदीप खोखे के बाहर सीमेंट की कुर्सी पर बैठकर चाय पी रहे थे। गंगवा गांव की रहने वाली बीरमति चाय बना रही थी। उसके पास उसका 7 साल का पोता आया हुआ था। शाम करीब 6 बजे मटका चौक की तरफ से तेज रफ्तार थार गाड़ी आई, जिसमें चार युवक सवार थे।
इस मामले में जानकारी तुरंत मौके पर डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।