हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बेहद शानदार मौका है। इच्क्षुक युवा आईडियाथॉन हरियाणा के लिए आवेदन करके हज़ारों रुपए कमा सकते है।
हरियाणा में युवाओं के लिए कई तरह की योजनाएं सरकार द्वारा निकाली जाती है कुछ युवा इनका लाभ उठा लेते है और कुछ अनजान रहे जाते है जिससे उनके हाथ से अवसर छूट जाते है इसके पीछे की वजह है समय पर आवश्यक सूचनाओं की कमी लेकिन आज हम आपके लिए यानी प्रदेश के ऐसे युवाओं के लिए जो लंबे समय से बेरोजगार है खास जानकारी लेकर आएं है।
हरियाणा कौशल विकास मिशन के द्वारा आईडियाथॉन हरियाणा प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। जिसके लिए 5 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
इस बारें में मिशन के प्रवक्ता ने जानकारी दी है, कि संबंधित विभाग द्वारा ‘आईडियाथॉन हरियाणा’प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस कॉम्पीटीशन में भाग लेने युवाओं के लिए 20 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। आप भी इसके आधिकारिक पोर्टल http://ideathonharyana.in// पर 5 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है
इस प्रतियोगिता में केवल IT और पोलीटेकनिक (Polytechnic) में पढ़ने वाले और डिप्लोमा पास कर चुके युवा ही भाग ले सकते है।
यह प्रतियोगिता हरियाणा के किसी एक भाग के लिए नहीं है बल्कि सभी 22 जिलों के संस्थानों के युवा इसमें भाग ले सकते है। इसके पंजीकरण के लिए जिलों को 7 जोन में विभाजित किया गया है।
क्या दिया जाएगा पुरस्कार
प्रत्येक ज़ोन से विजेता रहने वाले को स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही 31,000 , 21,000 और 11,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के बारें में विस्तृत जानकारी दिए गए पोर्टल से ली जा सकती है।