Monday, March 10, 2025
19.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaSponge Bombs: झाग से भर जाएंगी Hamas की सुरंगे, सब हो जाएगा...

Sponge Bombs: झाग से भर जाएंगी Hamas की सुरंगे, सब हो जाएगा पत्थर में तब्दील, Israel करेगा ऐसे वार

Google News
Google News

- Advertisement -

Hamas और Israel के बीच लड़ाई अब एक नया मोड़ लेने जा रही है। इजराइल की नज़र अब गाज़ा में हमास की बनी सुरंगो पर है। जिनके खात्मे के लिए इजराइल अब स्पॉन्ज बम का इस्तेमाल करने जा रहा है। इस बम के फटने से भारी मात्रा में झाग निकलता है जो बाद में पत्थर बन जाता है।

इजराइल गाज़ा पट्टी के खात्मे के लिए हर हथकंडा अपना रहा है। अब इजरायल ने गाजा पट्टी में मौजूद हमास आतंकियों की सुरंगों को बंद करने के लिए नया हथियार खोज निकाला है जो एक तरह का बम है। जिसके फटते ही ढेर सारा झाग निकलता है और बाद में वह झाग पत्थर में तब्दील हो जाता है। आइए इसके बारें में विस्तार से जानते है।

इजराइल और हमास की लड़ाई के बीच इजराइल के कई इनोवेटिव (Innovative) हथियारों का दम पूरी दुनिया ने देख लिया लेकिन अब इजराइल गाज़ा पट्टी की सुरंगो में मौजूद हमास आतंकियों के खात्मे के लिए स्पॉन्ज बम से हमला करने जा रहा है। इजराइल डिफेन्स फोर्सेज के लिए इन सुरंगो को बंद करना सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इनका इस्तेमाल करके आंतकी छुपकर गोर्रिल्ला वॉर करते है।

इन ख़ुफ़िया सुरंगो को बंद करना इजराइल का सबसे बड़ा मकसद है। इन्हें और किसी सामान से बंद करने में समय और पैसे दोनों की हानि होती इसलिए इजराइल इनका खेल स्पॉन्ज बम से ख़त्म करेगा। इस बम का इस्तेमाल पूरी दुनिया में पहली बार होने जा रहा है इसके इस्तेमाल से सुरंग पूरी तरह से बंद हो जाएगी जिसके बाद न कोई झाग के बने पत्थर से बाहर आ पाएगा और न ही अंदर जा पाएगा।

क्या है स्पॉन्ज बम (Sponge Bombs)

यह बम एक प्लास्टिक की बोरी में होता है इस बोरी के अंदर दो अलग -अलग तरह के केमिकल होते है। इन केमिकल को रोड या धातु की प्लेट से अलग रखा जाता है जैसे ही इस रोड को हटाया जाता है वैसे ही यह केमिकल आपस में रिएक्ट करते है और झाग की तरह लिक्विड इमल्शन बनाते हैं यह फटने के बाद इतनी तेजी से फैलता है जिसके बारें में कोई सोच भी नहीं सकता है।


इजरायली कमांडो सुरंगों की तलाशी लेते समय एक तरफ से सुरंग में ये बम फोड़ते चले जाएंगे ताकि सुरंगों में यह रिएक्शन होता चला जाएं और वह जल्द बंद हो जाएं। इस बम में मौजूद केमिकल के फटने के बाद सुरंग को दोबारा खोलना बेहद मुश्किल है।


- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments