Arvind Kejriwal Summon: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में अब सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
दिल्ली आबकारी नीति की जांच नए-नए मोड़ ले रही है इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
इस समय सीएम केजरीवाल को ईडी का यह नोटिस अलग ही इशारे कर रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक को ऐसे समय में ईडी ने नोटिस भेजा है जब मनीष सिसोदिया को इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने की खबर सामने आई है। दरअसल, सोमवार (30 अक्टूबर) को शीर्ष अदालत ने आप पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
आप नेताओं ने क्या कहा
अरविन्द केजरीवाल को ईडी के इस नोटिस के बाद आप और बीजेपी में बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले का कर्ता-धर्ता बता रही है। वहीं आप के कई नेता ईडी की इस जांच से नाराज है और इस सबके पीछे बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार हमारी पार्टी को साफ करना चाहती है इसलिए यह सब करवा रही है।
वहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, कि ”बीजेपी को आप से डर लगता है आम आदमी पार्टी की सरकार के किए गए कामों से बीजेपी डर रही है।
अब देखना यह होगा कि 2 तारीख को ईडी अरविंद केजरीवाल से किन सवालों पर पूछताछ करेगी और यह मामला क्या नया मोड़ लेगा।