Thursday, November 7, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaएलपीजी के दाम बढ़े,जीएसटी के बदले नियम

एलपीजी के दाम बढ़े,जीएसटी के बदले नियम

Google News
Google News

- Advertisement -

नवंबर महीने की शुरुआत होते ही हर महीने की तरह यह महीना भी देश में कहीं बदलाव लेकर आया है,पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा बड़ा झटका दे रहा है तो वहीं जीएसटी के नियम में भी बदलाव हुआ है यह सभी बदलाव आम आदमी की जेब पर असर डालने वाले हैं।

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती है क्योंकि त्‍योहारी सीजन है बीते 30 अगस्त को 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में सरकार ने भारी कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी थी लेकिन अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ी है। महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर 2023 से फिर बड़ा झटका लगा है 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपए तक का इजाफा हुआ है तो वहीं दिवाली से पहले गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कमर्शियल यूजर्स कीजिए पर भारी पड़ने वाली है।

आइओसीएल वेबसाइट के मुताबिक 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1833 रुपए से मिलेगा जो पहले 1731 रुपए में मिलता था तो वहीं कई महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़ाकर 178 5.50 हो गई है कोलकाता में 1839.50 की जगह अब 1943.00 रुपए में बिकेगा चेन्नई में इसकी कीमत 199.50 हो गई है।

नवंबर की शुरुआत में देश में जो दूसरा बदलाव हुआ है वह हवाई यात्रियों के लिए है लगातार बढ़ रहे एयर टरबाइन फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया है। एक के बाद एक लगातार बढ़ोतरी के बाद 1 नवंबर 2023 को OMCs ने ATF की कीमतों में 1074 प्रति किलोमीटर घटा दिए हैं और यह बड़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएगी।

तीसरा बदलाव जीएसटी से संबंधित है राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 नवंबर 2023 से 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा का व्यापार करने वाले कारोबारी को 30 दिनों के अंदर ई चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करने का ऐलान किया था यह नियम कारोबारीयों पर आज से लागू हो गया है।

चौथा बदलाव शेयर बाजार से जुड़ा हुआ है शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ने बीते अक्टूबर महीने में इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रांजैक्शंस पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था और यह बदलाव आज 1 नवंबर 2023 से लागू हो जाएगा। इसका प्रभाव शेयर बाजार निवेशकों पर पड़ेगा और पहली तारीख से लेनदेन पर उन्हें अतिरिक्त पैसा देना पड़ेगा।

पांचवा बदलाव बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए किया गया है दिल्ली एनसीआर में 1 नवंबर से बीएस3 और बीएस4 डीजल बसों की एंट्री पर प्रतिबंध किया गया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से आने वाली डीजल बसें राजधानी दिल्ली में एंटर नहीं कर पाएंगे।

 अब मात्र इलेक्ट्रिक सीएनजी और भारत स्टेज बसों को ही दिल्ली में एंट्री मिल पाएगी।

इन पांच बदलावों के साथ कहीं और भी बदलाव हुए हैं,जिनमें बीमा धारकों से जुड़ा हुआ है पहली तारीख से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी बीमा धारा को के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया है तो वही बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हुई खबर है नवंबर महीने में छुट्टियों की भरमार के चलते 15 दिन बैंक हॉलिडे घोषित किया गया है भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक नवंबर महीने में दिवाली,छठ पूजा, भाई दूज और गुरु नानक जयंती समेत कहीं त्योहारों का आयोजन है बैंक हॉलिडे कई राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं और इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए काम को निपटाना होगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

अब अपने घर का सपना पूरा कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी

संजय मग्गूअपना घर हो जिसमें वह सुख-शांति के साथ जीवन गुजार सके, यह सपना हर किसी का होता है। यह एक ऐसा सपना होता...

UPSC: इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2025 आठ जून को होगी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आगामी इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा - 2025 की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 8 जून...

Maharashtra Elections: MVA का घोषणापत्र जारी, कृषि ऋण माफी और युवाओं को नौकरी का वादा

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें जनता को पांच प्रमुख गारंटियां दी गईं। गठबंधन ने घोषणा की...

Recent Comments