अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते उर्फी जावेद हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। अपने कपड़ों के लिए हमेशा ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद लगातार एक के बाद एक विवाद के घेरे में उर्फी घिरती हुई नजर आती हैं। जिसकी मुख्य वजह है उनके कपड़े और बेबाक अंदाज। हाल ही की बात करें तो अब उर्फी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उर्फी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या उर्फी को सच में गिरफ्तार कर लिया गया है? और अगर हां तो क्या जुर्म किया है उर्फी ने… आईए जानते हैं आखिर क्या है इस वायरल वीडियो में…
क्या है उर्फी का यह वायरल वीडियो?
उर्फी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर विरल भयानी ने शेयर किया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि उर्फी एक कैफे से बाहर आती हुई नजर आ रही है उसी समय महिला पुलिस वहां आती है और उन्हें अपने साथ चलने को कहती है। इस दौरान जब उर्फी ने ऐसा करने की उनसे वजह पूछी तो पुलिसकर्मी कपड़ों की बात कहती हैं। तब उर्फी कहती है कि उनकी मर्जी वह जो चाहे पहने लेकिन पुलिसकर्मी उनकी एक नहीं सुनती और उन्हें अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले जाती है।
यहां दिए गए वायरल वीडियो के लिंक में जाकर आप पूरी वीडियो देख सकते हैं-
https://www.instagram.com/reel/CzKtyd_KLp1/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
सोशल मीडिया का रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि क्या सच में उर्फी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां एक तरफ फैंस में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है कि अगर उर्फी को सच में गिरफ्तार कर लिया गया है तो क्यों? आखिर क्या जुर्म किया है उर्फी ने? वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स इसे एक प्रमोशनल वीडियो कह रहे हैं। कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करके कहा कि यह किसी प्रकार का प्रमोशनल वीडियो है जिसे केवल बज़ क्रिएट करने के लिए वायरल किया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के पीछे का सच क्या है यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा।