Afghanistan vs Netherlands : वर्ल्ड कप में लखनऊ की धीमी पिच पर एक और शानदार मैच देखने को मिला। शुक्रवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) का सामना नीदरलैंड से हुआ। लो स्कोरिंग मुकाबले में अफगानिस्तान ने बाजी मार ली। पहले स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी। फिर बल्लेबाजों की दमदार बैटिंग। अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया। इस जीत से उसने सेमीफाइनल की उम्मीदों को मजबूत किया। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने तीन विकेट चटकाए। हशमतुल्लाह शाहिदी ने नबाद 56 रन बनाए।
Afghanistan प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर
अफगानिस्तान (Afghanistan) की सात मैचों में यह चौथी जीत है। टीम प्वाइंट टेबल में आठ अंक के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है। उसे अगले दो मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से खेलने है। दोनों बेहद मजबूद टीमें हैं। हालांकि, अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह किसी भी टीम को हराने की ताकत रखती है। नीदरलैंड की यह सात मैचों में पांचवीं हार है।
Afghanistan की शानदार गेंदबाजी
टॉस जीतकर नीदरलैंड की टीम बैटिंग के लिए उतरी। अफगानिस्तान (Afghanistan) ने उसकी पारी 179 रन पर समेट दी। लखनऊ की पिच पर स्पिनरों ने जलवा दिखाया। अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा करने उतरी। उसने तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगान कप्तान शाहिदी ने 64 गेंद में 56 रन बनाए। उन्होंने रहमत शाह के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। अजमतुल्लाह उमरजई ने 28 गेंद में 31 रन की पारी खेली।
नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने नहीं दिखा जज्बा
नीदरलैंड (Netherlands) के पास भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हालांकि, आज टीम ने वो जज्बा नहीं दिखाया। बल्लेबाजी के दौरान तालमेल की भी कमी दिखी। चार बल्लेबाज रनआउट हुए। साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने 58 रन की जुझारू पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए। मैन ऑफ द मैच अफगानिस्तान के नबी रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए। नूर अहमद ने दो और मुजीब उर रहमान ने एक विकेट लिया।
सतर्क शुरुआत और लक्ष्य तक पहुंचा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने सतर्कता के साथ लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। छठे ओवर में वैन बीक ने रहमानुल्ला गुरबाज को आउट किया। रहमत शाह ने इस गेंदबाज के खिलाफ 10वें ओवर में तीन चौके जड़े। लेकिन अगले ओवर में वैन डर मर्व की गेंद पर इब्राहिम जदरान बोल्ड हुए। रहमत का साथ देने आए शाहिदी मीकेरेन की गेंद पर शानदार पुल खेल कर चार रन बटोरे। दूसरी ओर से रहमत लगातार चौके लगा रहे थे। 19वें ओवर में रहमत के चौके के साथ अफगानिस्तान ने रनों का शतक पूरा किया। अगले ओवर में वैन बीक की गेंद को बाउंड्री पार भेजकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही शाहिदी के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी की।
साकिब जुल्फिकार रहमत को आउट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया। शाहिदी और उमरजई ने इसके बाद नेट रन रेट में सुधार के लिए तेजी से बल्लेबाजी की। दोनों ने 28वें ओवर में टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। शाहिदी ने 31वें ओवर में दो रन के साथ इस विश्व कप का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। अगले ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।