Pooja sharma: पलवल रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर एक बिजली का खंभा लटका हुआ है। और यह बिजली का खंबा लोगों की जान पर एक खतरा बनकर मंडरा रहा है। क्योंकि यह सड़क रेलवे स्टेशन को जाती है। और इस सड़क से आवागमन कर रहे लोगों की संख्या भी अधिक होती है। ऐसे में यह बिजली का खंबा इसी तरह झूलता रहा तो शायद कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बीती रात सोमवार से एक बिजली का खंबा झूल रहा है। बिजली का यह खंबा कैसे गिरा अभी इसके मुख्य कारण का पता नहीं लग पाया है। लेकिन राहगीर अंदेशा जता रहे है है कि खंबे के गिरने का कारण किसी अनियंत्रित वाहन के द्वारा टक्कर मारा जाना है। यह घटना बीती रात करीब 8 बजे की है। और हैरानी की बात तो यह है कि तब से लेकर अब तक प्रशासन को इसकी सुध नहीं लगी है। झूलते हुए बिजली के खंबे ने पेड़ का सहारा लिया हुआ है। यदि पेड़ ना हो तो यह बिजली का खंबा मुख्य सड़क पर ही गिर जाए और आवागमन में खासा रोड़ा बन सकता है।
राहगीर लौकेश का कहना है कि यह घटना कल करीब रात 8 बजे की है। वह रात के समय अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी उन्हें यह बिजली का खंभा गिरा हुआ नज़र आया। शायद किसी शराबी व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मारकर इसे गिरा दिया है और मौके से फरार हो गया है। प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस गिरे हुए बिजली के खंबे का स्थायी समाधान करे। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
– राहगीर लौकेश