जातिगत आरक्षण और जनसंख्या को लेकर बिहार के सुशासन बाबू यानी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी जो की है उसके बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उनके इस बयान की निंदा हो रही है।
महिलाओं पर की गई उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक भागीरथी देवी ने उन्हें जमकर लताड़ा है,भागीरथी देवी ने भोजपुरी भाषा में कहा नीतीश कुमार को “ना बेटी है ना बहू है और ना पत्नी है” दूसरों को देखकर उन्हें जलन होती है”। इसलिए वह ऐसी गंदी बातें करते हैं हम उनको छोड़ेंगे नहीं।
शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा पहुंचने पर नीतीश कुमार को भाजपा विधायकों की विरोध का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं बीजेपी की महिला विधायक ने कहा कि एक बार वह विधानसभा आ जाए हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं।
भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने उन्हें जमकर खरी- खोटी सुनाई वे यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है,पूरे बिहार की बेटी बहू की इज्जत को मिट्टी में उन्होंने मिला दिया है।
तो वहीं इस पूरे मामले पर नीतीश के बयान का समर्थन करने वाले तेजस्वी यादव को लेकर भी उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बकबोल है,उन्हें कुछ पता नहीं है।
आपको यह भी बता दें कि नीतीश कुमार के बयान की आलोचना देश के अलावा विदेशों में भी हो रही है वे महिलाओं के निशाने पर आ गए हैं उनकी दी गई विवादित टिप्पणी पर अमेरिका की जानी-मानी गायिका मैरी मिलबेन ने उनकी आलोचना की है उनका कहना है कि नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए,इसके साथ ही वह यह भी कहती है कि अगर वह भारत की नागरिक होती तो बिहार जाकर नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ती।
उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए गुस्से में अपना बयान जारी किया और कहा कि बिहार में महिला मूल्यों को चुनौती दी गई है और मुझे लगता है कि इस चुनौती का एक ही जवाब हो सकता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद मेरा यही मानना है कि किसी ताकतवर महिला को सामने आना चाहिए और नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री पद के तौर पर चुनाव लड़ना चाहिए।