देश रोज़ाना: हरियाणा के रोहतक जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एलिवेटेड रोड को जनता को सौंपा। आज इस एलिवेटेड रोड का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्घटान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे।
भगत नामदेव संत रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन की सभी तैयारियां हो चुकी है। यह सभी तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा कर ली गई है। यह रोड़ लोगों को एक बेहतरीन और आरामदायक सफर प्रदान करने में सफल होगा। इससे लोगों को काफी मदद मिलने वाली है। सड़क किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता करता है।
एलिवेटेड रोड के बनने से पहले गंभीर अवस्था वाले मरीज को जाम की वजह से पीजीआइएमएस तक पहुंचना एक मुश्किल कार्य था और बहुत से मरीजों की तो जान भी चली जाती थी, लेकिन अब पहुंचने में कोई रुकावट नहीं है।
हरियाणा मुख्यमंत्री लगातार विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहे है। जो प्रदेश को आगे बढ़ाने में काफी सहायता कर रहा है। और यह आने वाले समय में भी लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण और अच्छा साबित होगा।