देश रोज़ाना: भारत सरकार के रक्षा एवं टूरिज्म के केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को स्थानीय आईएम के जेवी माइक्रोनिक कंपनी में आए वैज्ञानिकों को सम्मानित कर उन्हें सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जमीन से लेकर आसमान तक देश पूरी तरह से सुरक्षित है। इस मौके पर कंपनी के एमडी महेश काला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राहक की संतुष्टि को ही वे सफलता का मूलमंत्र मानते हैं और इसी पर कार्य करते हैं। मंच संचालन प्रबंधक ज्योत्सना काला ने किया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जेवी माइक्रोनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी का बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर रही है। यह सेना के लिए बेहद कारगर है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यह शोर के बीच आवश्यक जानकारी को आब्जर्व करने का काम करती है तथा विश्व के बहुत कम देशों के पास यह तकनीक है और भारत इसमें से एक है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में नाममात्र के प्लांट इस पर कार्य कर रहे हैं जिनमें से फरीदाबाद आईएमटी की जेवी माइक्रोनिक एक है जोकि गर्व की बात है।
भारतीय इसरो वैज्ञानिकों ने चन्द्रयान बनाकर विश्व स्तर पर ऐतिहासिक कार्य किया है। वहीं कोरोना काल विश्व में चिकित्सकों ने वैक्सीन तैयार करके अन्य देशों में सप्लाई देकर देश की आर्थिक स्थिति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुदृढ़ बनाने का काम किया है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की सेनाओं ने थल, जल और नभ में अभूतपूर्व अचीवमेंट से विश्व के दूसरे देशों को हैरानी होती है। विश्व स्तर पर आज भारत किसी भी क्षेत्र में पिछे नहीं है।
इस अवसर पर जेवी माइक्रोनिक निदेशक महेश काला, डा. एस अब्बास, डा. अमित सोनी, गौतम, आईएमटी के प्रधान प्रमोद राणा सहित, ज्योत्सना काला, राधा काला व अन्य सयुक्त निदेशक इण्डस्ट्रीज सचिन यादव सहित अन्य कई गणमान्य वैज्ञानिक मौजूद थे।