देश रोज़ाना: कल भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच था। और वह भी सेमीफाइनल। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो सही था। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बना दिए। यह अबतक का सबसे बड़ा स्कोर रहा है। भारत ने क्रिकेट की दुनिया में पहली बार सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा समर्पण विराट कोहली का रहा है।
हालांकि, इस मैच में विराट कोहली ने बहुत सारे रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन एक सबसे खास रिकॉर्ड वनडे फॉर्मेट में बनाए गए 50 शतक का है, जिसपर सभी लोगों की नज़र है। दरअसल, विराट ने सचिन तेंदुलकर द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को पीछो छोड़ते हुए 50वां शतक लगाया है। अब विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस वजह से विराट सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गए हैं। उन्हें सचिन तेंदुलकर समेत दुनियाभर के तमाम क्रिकेटिंग दिग्गजों ने तो बधाई दी ही, साथ ही साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।
जैसे ही टीम इंडिया ने विजय हासिल की। उसके बाद से बधाईयां आने लगी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके टीम इंडिया को बधाई दी है।