देश रोज़ाना: फरीदाबाद जिले में लगातार रोड एक्सीडेंट के मामले बढ़ रहे है। जिनको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान न सिर्फ केवल सड़क पर लोगों को जागरूक करके किया। बल्कि स्कूलों में जाकर बच्चों को भी जागरूक किया। इसके साथ- साथ बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूल में कंपीटिशन भी आयोजित कराएं।
पहले कैटिगरी में पहली क्लास से लेकर पांचवी क्लास तक के बच्चे शामिल किए गए हैं, वहीं दूसरी कैटेगरी में पांचवी से आठवीं तक के बच्चे शामिल किए गए हैं। तीसरी कैटेगरी में आठवीं से 12वीं तक के बच्चे शामिल है तो चौथी कैटेगरी में 12वीं से कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे शामिल हैं। इस अभियान के चलते सभी बच्चों को रोड सेफ्टी नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है।
डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया कि उनका मोटिव है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में रोड सेफ्टी के नियमों को पालन करने की भावना उत्पन्न हो। इसी को लेकर वह लगातार सभी स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरुक कर रहे हैं ताकि यह जागरूकता धीरे-धीरे सभी लोगों तक पहुंचे। लगातार रोड एक्सीडेंट की बढ़ती दर हरियाणा में पिछले साल लगभग दस हजार से ज्यादा रोड एक्सीडेंट में लोगों की मौत हुई है ऐसे में उन दरों को कम करने को लेकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।।