नई दिल्ली, भारत – एयर इंडिया के एक पायलट का गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। 37 वर्षीय कमांडर को तुरंत चिकित्सा सहायता मिली लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। एयरलाइन ने पायलट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पायलट की पहचान कैप्टन हिमानिल कुमार के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम में एयर इंडिया के कार्यालय में प्रशिक्षण ले रहे थे। बताया गया है कि उन्हें अचानक असहज महसूस हुआ और उनके सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया।
उन्हें एयरपोर्ट परिसर में स्थित अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके।
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, “हम अपने सहयोगी कैप्टन हिमानिल कुमार के निधन से दुखी हैं। कैप्टन कुमार एक वरिष्ठ कमांडर थे, जो टी 3 दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे संचालन कार्यालय में एक नियमित प्रक्रिया के रूप में आए थे।”
एयरलाइन ने आगे बताया कि कैप्टन हिमानिल कुमार को कार्यालय में अचानक बेचैनी हुई और उनके सहकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट परिसर में स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
एयर इंडिया ने कहा कि कैप्टन हिमानिल कुमार एक अनुभवी और समर्पित पायलट थे। उनके निधन से एयरलाइन को एक बड़ी क्षति हुई है। एयरलाइन ने उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
कैप्टन हिमानिल कुमार के निधन से एविएशन जगत में शोक की लहर है। कई पायलट यूनियनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
भारतीय विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने भी कैप्टन हिमानिल कुमार के निधन पर दुख जताया है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कैप्टन हिमानिल कुमार एक मेहनती और समर्पित पायलट थे।
उनके निधन से एविएशन जगत को एक बड़ी क्षति हुई है। हम उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।”