बिजनौर । जनपद बिजनौर के कस्बा बढ़ापुर पुलिस की कस्टडी में शाहलीपुर कोटरा के रहने वाले नीटू (35) पुत्र प्रताप सिंह की मौत हो गई। नीटू के खिलाफ उसकी पत्नी सरिता ने मारपीट करने का केस दर्ज कराया था।
इसी रिपोर्ट के आधार पर बढ़ापुर पुलिस मंगलवार के शाम उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई थी। वहीं, थाने में ही उसकी हालत बिगड़ गई। बुधवार सुबह पांच बजे उसे नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसके बाद सुबह सात बजे बढ़ापुर पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, उस समय वह नशे की हालत में था।
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, अफसरों के फूले हाथ-पांव
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES