बढ़ती महंगाई में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक और झटका लगा है। सीएनजी (CNG) की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इसका बढ़ोतरी का असर परिवहन और दैनिक वस्तुओं पर पड़ सकता है।
गुरुवार सुबह दिल्ली- एनसीआर के लोगों के लिए बढ़ती महंगाई के एक और तोहफे से शुरू हुई है दरअसल, सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की तरफ से दिल्ली, नोएडा ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी (CNG) की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की ओर से सीएनजी के दामों में यह इजाफा आज यानी 23 नवंबर 2023 से लागू किया गया है। सीएनजी की कीमतें बढ़ने का असर लोगों के आम जीवन सहित दैनिक वस्तुओं पर पड़ सकता है।
क्या है नई कीमतें
बता दें, कि इन बढ़ती कीमतों का असर दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों पर पड़ेगा। दिल्ली में CNG की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से संशोधित होकर अब 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है इसके अलावा नोएडा में यह दर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम और ग्रेटर नोएडा में 80.20 प्रति किलोग्राम हो गई है। गाजियाबाद और हापुड़ में संशोधित सीएनजी दर 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम है।
इन चीजों पर पड़ेगा असर
सीएनजी की कीमत बढ़ने से अब OLA और UBER के किराए में बढ़ोतरी हो सकती हैं। इसके अलावा रोजाना ऑटो रिक्शा से सफर करने वाले लोगों के लिए परेशानी हो सकती है क्यूंकि ऑटो रिक्शे का किराया भी बढ़ सकता है।