देश रोज़ाना: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है जिसके चलते प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है ताकि गांव-गांव तक पहुंच कर इस यात्रा के माध्यम से अंतिम छोड़कर व्यक्ति को सीधा लाभ पहुंचाया जा सके। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्ल्भगढ़ विधानसभा के ऊंचा गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने लाखों की लागत से बनाई जाने वाली करीब 13 गलियों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की भाजपा सरकार में सभी वर्गो का विकास हो रहा है आज केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाने और सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर- घर पहुंचाने का काम कर रही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंच कर ग्रामीणों को जहां योजनाओं के लाभ के बारे में बताया जा रहा है वही उनके आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य जांच शिविर, परिवार पहचान पत्र आदि की सुविधा उन्हें प्रदान की जा रही है। इस मौके पर उन्होंने देव उठनी एकादशी के अवसर पर तमाम क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।