देश रोज़ाना: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला जिला, तहसील अथवा ब्लॉक बनाने को लेकर लिया गया है। अब हरियाणा में एक साल तक कोई भी नया ब्लॉक नहीं बनेगा। इन इमारतों के निर्माण कार्यों पर एक साल तक रोक लगा दी है।
हरियाणा में 22 जिले हैं। और इन 22 जिलों में हरियाणा सरकार ने 8 उपमंडल घोषित किये थे। इन उपमंडलों को घोषित किये हुए 6 महीने हो चुके है। इस मामले पर वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद ने एक पत्र जारी कर कहा है कि राज्यपाल ने कमेटी का कार्यकाल एक साल तक बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
कमेटी को उप मंडल, तहसील, सब तहसीलों के साथ-साथ ब्लॉक, पंचायत और पंचायत समितियों का पुनर्निधारण करने का काम सौंपा गया था। इस कमेटी को बने एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन कमेटी में शामिल नेताओं व अधिकारियों ने अभी तक इस दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया है।