– कार और 3 बाइक भिड़ी आपस में जिसमे 2 लड़के और एक महिला की हालत गंभीर …
कविता। फरीदाबाद।
सेक्टर 21d स्मार्ट सिटी में खाली सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चला रहे 3 युवकों ने एक कार में टक्कर मार दी आपस में रेस लगा रहे युवकों की बाइक इतनी तेज टकराई की गुरुद्वारे से आ रहे लोग भी हैरान रह गए। लोगो ने पुलिस और एंबुलेस को कॉल की। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली भी मौके पर पहुंच गए।
हालाकि ये हादसा उनके और बडखल विधायक सीमा तिरखा के घर के निकट हुआ था। हादसा इतना भयानक था की युवकों को गंभीर चोट आई है।
हादसे के बाद 15 मिनिट के भीतर एंबुलेस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन न करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर दूर सीपी ऑफिस होने के बाद न तो पुलिस पहुंची और न विधायक..लोगों का कहना था की हादसा इतना भयानक था की आवाज ऐसे लगी जैसे 2 ट्रेन टकराई हो…उन्होंने बताया की कार की स्पीड स्लो थी कोई सरदार जी कार चला रहे थे..जबकि तीनों बाइक चालक इतनी अधिक स्पीड में थे की शायद रेस लगा रहे हो। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लगी रही..फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम पता नही चल सके। लेकिन युवकों को चोट अधिक लगी है..जिसके कारण एक को बीके अस्पताल से दिल्ली रेफर किया है तो वही दूसरे को एक निजी में भर्ती किया गया है…..