NASA Missing Space Tomatoes : इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 8 महीनों से गुम टमाटर मिलने की खबर तो पहले ही आई थी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने अब उन टमाटरों की फुटेज जारी की है। बता दें कि पिछले साल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो ने एक प्रयोग के दौरान टमाटरों को खो दिया था।
जानकारी के मुताबिक उन्होंने अंतरिक्ष में उगाए गए टमाटरों को पौधों से तोड़ने के बाद खो दिया था। तब उनके सहयोगी अंतरिक्ष यात्रियों ने मजाक में कहा था कि रुबियो ने टमाटर खा लिए होंगे। हालांकि, अब इस मामले का अंत हो गया है।
टमाटर पिचके, लेकिन फंगस नहीं लगे
नासा (Nasa) ने फुटेज जारी करते समय यह नहीं बताया, कि ये टमाटर स्पेस स्टेशन में कहां से मिल हैं। फुटेज के मुताबिक ये टमाटर एक प्लास्टिक बैग में मिले हैं। दिलचस्प है कि टमाटर इतने दिन बाद भी सड़े नहीं हैं। यानी इनमें फंगस नहीं लगे हैं। इतना जरूर हुआ कि ये टमाटर पिचक गए हैं।
नासा (Nasa) ने इन टमाटरों से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। उसके कैप्शन में लिखा गया है कि अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो द्वारा गलती से खो जाने के लगभग एक साल बाद 2 टमाटर बरामद किए गए हैं। इससे साबित होता है कि रुबियो ने टमाटर नहीं खाए थे। टमाटर एक प्लास्टिक बैग में पिचके हुए मिले। उनमें कोई सूक्ष्मजीव या फंगल का डेवलपमेंट नहीं था।
बगैर मिट्टी के उगाए थे टमाटर
दिलचस्प फैक्ट यह भी है कि इन टमाटरों को नासा (Nasa) ने बिना मिट्टी के उगाया था। स्पेस एजेंसी ने हाइड्रोपोनिक और एरोपोनिक पोषण तकनीकों का इस्तेमाल किया था। नासा कई वर्षों से स्पेस में सब्जियां उगाने के प्रयोग कर रही है और इसमें कामयाब भी हुई है। ये प्रयोग भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए कारगर हो सकते हैं, जब एस्ट्रोनॉट्स को लंबे समय तक स्पेस में रहना होगा और पृथ्वी से सीमित सप्लाई उपलब्ध होगी।
टमाटर पर क्या आई थी रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष मार्च में इन टमाटरों की कटाई की गई थी। इसके बाद ISS के प्रत्येक एस्ट्रोनॉट को इनके सैम्पल दिए गए थे। NASA के एस्ट्रोनॉट Frank Rubio को मिले टमाटर को एक बैग में रखा गया था। लेकिन उनके इसे चखने से पहले ही यह तैर कर दूर चला गया था।
फ्रैंक ने इस बारे में खुद जानकारी दी थी। उन्होंने एक लाइवस्ट्रीम इवेंट में कहा था कि मैंने उस चीज को खोजने में कई घंटे लगाए थे। मुझे विश्वास है कि वह टमाटर जरूर दिखेगा और मुझे सच साबित करेगा। फ्रैंक को ISS पर छह महीने बिताने थे लेकिन रूस के Soyuz स्पेसक्राफ्ट में समस्या होने के कारण यह अवधि दोगुनी हो गई थी।