Asaduddin Owaisi: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से भड़काऊ अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें एकजुट होकर अपनी ताकत बरकरार रखनी होगी, कहीं मुस्लिम भाइयों से उनकी मस्जिदें न छिन जाएं। ओवैसी के इस भड़काऊ भाषण के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया है आइए जानते है –
इस समय पुरे देश में अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। जिसे लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर निशाना साध रहा है कई बीजेपी विरोधी दलों के नेता इस पर तमाम तरह की बातें कर रहे है। इसी बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का भी बयान सामने आया है वह मुस्लिम समुदाय के युवाओं से मस्जिद बचाने की अपील कर रहे है।
दरअसल, सोमवार (1 जनवरी) को भवानी नगर में एक कार्यक्रम में संबोधिन के दौरान ओवैसी ने कहा, “ये ताकतें आपके दिल से एकजुटता खत्म करना चाहती हैं। सालों की मेहनत के बाद आज हम एक मुकाम पर पहुंचे हैं इसलिए अपनी ताकत को बरकरार रखो.”उन्होंने आगे कहा, कि जहां हमने 500 साल तक सजदा किया, आज वह जगह हमारे पास नहीं है। आप देख ही रहे हैं कि वहां अब क्या हो रहा है।
यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए ओवैसी ने लिखा, मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए। युवा मुसलमानों को सतर्क और एकजुट रहना होगा।
Madarsa-e-Arabia Anwar-ul-Uloom, Bhavani Nagar, Hyderabad mein Barrister @asadowaisi ka khitaab.#AIMIM #asaduddinowaisi #owaisi #speech #Islamic #jalsa #Hyderabad #Telangana pic.twitter.com/fLmuRP5mij
— AIMIM (@aimim_national) January 1, 2024
भाजपा ने दिया मुँह-तोड़ जवाब
असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के सांसद वही कर रहे हैं, जिसमें वो बेस्ट हैं, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सांप्रदायिक रंग देना है। मालवीय ने लिखा, “2020 में हैदराबाद में 2 मस्जिदें (मस्जिद-ए-मोहम्मदी और मस्जिद-ए-हाशमी) सचिवालय बनाने के लिए ढहा दी गईं। ओवैसी इस शहर से लोकसभा के सदस्य हैं और उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। क्या तब उन्हें मस्जिदों की याद नहीं आई?”