आज शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर वह “जल्द फैसला” करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए खरगे और सोनिया गांधी को आमंत्रित किया गया है।समारोह में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने पहले कहा था कि इस फैसले के बारे में ‘सही समय’ पर अवगत कराया जाएगा। बता दें कि समारोह के लिए खरगे और सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है।
खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान समारोह के निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे निमंत्रण मिला है। पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव (मंदिर) ट्रस्ट के सचिव के साथ आए थे। उन्होंने मुझे आमंत्रण दिया है। जिसपर मैं बहुत जल्द फैसला करूंगा।’’
22 जनवरी को है कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कांग्रेस के एक नेता की टिप्पणी के बारे में जब उसने पूछा गया तो खरगे ने कहा, ‘‘यह ‘व्यक्तिगत आस्था’ के बारे में है। अगर आपके पास निमंत्रण है तो आप वहां जा सकते हैं, कोई अन्य भी जा सकता है।’’ आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इसमें पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और करीब छह हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक को लेकर क्या बोले खरगे?
I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक मामले पर खरगे ने कहा, “जब हमारी बैठक होगी तब उसमें तय होगा कि कौनसा पद किसको लेना है।” वहीं गठबंधन की अगली मीटिंग पर उन्होंने कहा, “गठबंधन के लोगों के साथ 7-8 मीटिंग करने का तय किया गया है। जल्द जगह और समय भी तय कर लिया जाएगा।” साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने सीट शेयरिंग पर कहा, “पहले हर राज्यों के अपने लीडर के साथ हमारी टीम मुलाकात कर के चीजें समझेगी। फिर बाकी दलों के साथ भी बैठकर तय किया जाएगा।”