बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने चुनावी मैदान में भी जीत का परचम लहरा दिया। हालांकि, लगता ये चुनावी जीत उनको हजम ही नहीं हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने एक फैन को चांटा मारते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शाकिब अपने चुनावी क्षेत्र में गए थे, जहां पर उनके चाहने वालों ने सैकड़ों की संख्या में उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद एक शख्स ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया, जिसके बाद शाकिब अल हसन गुस्से में आ गए और पीछे मुड़कर शख्स को जोरदार एक चांटा मार दिया। इस घटना के बाद वहां मौजूद सारे प्रशंसक शांत हो गए। देखिए वायरल विडियो….
बड़ी हस्ती हैं शाकिब अल हसन
देश की एक बड़ी हस्ती में एक शाकिब अल हसन हैं। वहीं बंगलादेश में चुनाव जीतने के चलते उनके कई प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीर लेने और हाथ मिलाने के लिए उन्हें घेर लिया था। लेकिन जब इस दौरान एक शख्स ने पीछे से उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की, तभी क्रिकेटर ने गुस्से में अपना आपा खोते हुए उस शख्स के चेहरे पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब शाकिब अल हसन का नाम किसी विवाद से जुड़ा है। इससे पहले क्रिकेट के मैदान पर अंपायर के साथ उन्होंने बहस कर ली थी और श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ बीते क्रिकेट वर्ल्ड कप में टाइम आउट की अपील कर दी थी।
शाकिब ने जीता चुनाव
बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने इस बार राष्ट्रीय चुनाव लड़ा था। चुनाव में जीत मिलने के साथ ही उन्होंने 7 जनवरी को देश की संसद में अपनी जगह बनाई।