जाट धर्मशाला में कैप्टन बी एस पोसवाल की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक कल्याण समिति पलवल की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसका संचालन कैप्टन भारत पाल ने किया। इस अवसर पर अकस्मात ही दीपक मंगला विधायक कैप्टन अशोक तलवार के साथ पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनने के लिए बैठक में पहुंचे। दीपक मंगला ने सभी पूर्व सैनिकों का माला पहनाकर एवं अपने हाथ से मिठाई खिलाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
कैप्टन पोसवाल ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया एवं यह मांगे भी साथ में रखी की सैनिक सदन का जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए एवं युद्ध स्मारक जोकि नगर परिषद ने बनाया था उसका चार्ज हरियाणा सरकार ले और उसका पुनर्निर्माण व म्यूजियम का भी निर्माण किया जाए जिसमें बलिदानियों की वीरगाथा लिखी जाए। उन्होंने आगे बताया की पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सेना मुख्यालय को एक पुराना टैंक स्मारक पर रखने के लिए भी मांग की हुई है जिसका सकारात्मक उत्तर मिला हुआ है। कैप्टन श्याम लाल ने बताया कि ऐसा यह पहला अवसर है जबकि विधायक स्वयं ही बिना किसी कार्यक्रम के पूर्व सैनिकों के बीच में उनकी समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सूबेदार संतराम सूबेदार जीतराम सूबेदार महावीर डागर विजेंद्र फौजी पंचायत ऑफिसर जसवंत सिंह नायब सूबेदार रणबीर एवं पृथ्वी सिंह इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद थे।