फरीदाबाद। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में लोहड़ी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन व स्कूल की प्रिंसिपल डा. बिंदु शर्मा सहित तमाम स्कूल के स्टाफ सदस्य अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की तथा सभी की सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए अरदास की की लोहड़ी की अग्नि में सभी बुराइयों का नाश हो। उन्होंने कहा कि भारतीय त्योहार भारत की संस्कृति को दर्शाते हैं और यह हमारे देश की विशेषता है कि यहां चाहे लोहड़ी हो या मकर संक्रांति होली हो या दिवाली या अन्य कोई त्यौहार सभी वर्ग के लोग धूमधाम से भाईचारे के साथ त्यौहार मनाते हैं जो भारत की अनेकता में एकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद सदैव बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाता है ताकि वह समाज में शिक्षित होने के साथ-साथ सभ्य नागरिक बनकर देश व समाज निर्माण में अपना योगदान दें। वहीं स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने कहा कि त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक होते है और त्यौहारों के माध्यम से हमें अपनी संस्कृति का ज्ञान मिलता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है। डागर ने कहा कि आज आधुनिकता के इस दौर में बच्चों को सामाजिक मूल्यों का भी ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह समय की मांग है। इस मौके पर लोहड़ी की अग्नि में प्रसाद चढ़ाते हुए सभी को प्रसाद का वितरण भी किया गया।