फरीदाबाद। सर्कल की बल्लभगढ़ डिवीजन के आधीन आने वाली ऊँचा गाँव मलेरना रोड स्तिथ सबडिवीजन सिटी-वन में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सबयूनिट के प्रधान बिजेन्दर सिंह एवम मंच का संचालन सबयूनिट सचिव प्रीतम सिंह ने किया । बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान मदन गोपाल सहित यूनिट के सचिव सुरेन्दर शर्मा का कहना है । कि मनोज कुमार सहायक लाइनमैन की गत नौ महीने से सैलरी ना मिलने से सिटी वन दफ्तर के तमाम कर्मचारियों में भारी रोष है ।
इसके लिये एचएसईबी वर्कर यूनियन के नेताओं ने कई बार एसडीओ व एक्सईएन से मिलकर इस गम्भीर समस्या से अवगत कराया लेकिन अधिकारियों की ओर से हर बार आश्वासन दिया गया लेकिन समस्या जस के तस खड़ी रही और बातचीत के काफी समय बीत जाने के बाद साथी मनोज कुमार लाइनमैन को सैलरी देने में निगम अधिकारी लाचार दिखाई देने लगे । तब जाकर यूनियन ने मजबूरन वश विरोध प्रदर्शन का रास्ता अखितयार कर आगाज किया । ऐसा ही एक और मामला ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन के आधीन आने वाली सबडिवीजन मथुरा रोड पर कार्यरत संदीप कुमार सहायक लाइनमैन का भी है । जिसे भी काफी दिन बीत गए हैं अभी तक सैलरी नही दी गयी है । अगर यही हाल रहा तो बिजली कर्मचारी लामबंद होकर अपने साथी के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शनरत होने को विवश होंगे ।
सिटी वन दफ्तर के इस विरोध में सुरेन्दर सिंह बिसला, राकेश कुमार, राजबीर शर्मा, अनिल, दिगम्बर सिंह, सुरेन्दर, राहुल, सुरेश, हरीश, रमन कुमार, दिनेश, बिजेन्दर, संजय, धीरज मलिक, ऋषि आदि भारी संख्या में बिजली कर्मचारीयों ने विरोध जताते हुए जबरदस्त नारेबाजी की ।