फरीदाबाद। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया द्वारा थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो की खुशी के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कैसल ऑफ आर्ट थेटर दशमेश प्लाजा समीप अजरौंदा मोड़ फरीदाबाद में किया गया। संस्था के प्रधान बी. दास बतरा ने बताया कि जो व्यक्ति खुश रहेगा वो स्वस्थ भी रहेगा। संस्था का हमेशा ही प्रयास रहा है थेलासीमिया ग्रस्त बच्चे स्वस्थ रहे इसके लिए संस्था उनकी दवाइयां व सुरक्षित रक्त चढ़वाने का प्रबंध करती है। जिसके लिए संस्था हमेशा रोटेरियन सतीश गोसाइन, रोटेरियन मुकेश अग्रवाल, रोटेरियन डॉ राकेश गुप्ता, डॉ एन. के. पांडेय, डॉ एस. एस. बंसल, रोटेरियन एच. के. बतरा, हॉस्पिटल मरेंगो, रोटरी ब्लड बैंक की हमेशा आभारी रहेगी।
आज के विशेष कार्यक्रम में विश्व विख्यात जादूगर सम्राट डॉ सी. पी. यादव ने अपने हैरतअंगेज जादू से बच्चो व उनके अभिभावकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जादूगर यादव ने उपस्तिथ जनसमूह को थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान की अपील की। साथ ही थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को अपने यहां निशुल्क जादू की कला सिखने का आमंत्रण दिया।
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने संस्था के हित में किए जा रहे कार्यो के लिए डॉ. सी. पी. यादव व समाज सेवक संजय भाटिया को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया। उपस्तिथ जनसमूह को रविंद्र डुडेजा ने थैलासीमिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सिर्फ थैलासीमिया से बचाव का एक ही तरिका है, शादी पूर्व या संतान प्राप्ति से पहले अपना व अपने जीवन साथी का थैलेसीमिया कैरियर का टेस्ट करवाना। अगर पति-पत्नी दोनों थैलासीमिया कैरियर है तो डॉक्टर की देखरेख में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जा सकता है।
कार्यक्रम में उन सभी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो का जन्म दिन मनाया गया जो जनवरी माह में पैदा हुए थे। आज जिन बच्चो का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया उनमें साक्षी, आदित, गीता, अभी, गर्व, रिशु, बबलू, अमित के साथ-साथ जादूगर सम्राट सी. पी. यादव का जन्मदिन भी मनाया गया। जिनका जन्मदिन भी जनवरी माह में है। सभी बच्चो के लिए उपहार व जलपान की व्यवस्था गोल्डन लायनेस क्लब ऑफ फरीदाबाद ओल्ड के द्वारा की गई। इस अवसर पर क्लब की प्रधान रानी नरवारा ने आस्वस्त किया की जब भी इस प्रकार का कोई कार्यक्रम होगा वो हमेशा सहयोग करेगी।
आज के कार्यक्रम में धर्म सिंह तेवतिया, सी. पी. वर्मा पूर्व प्रधानचार्य के. वी. स्कूल, रिटार्ड कैप्टन बी. एस. पोसवाल, रिटार्ड कैप्टन भरत पाल, रिटार्ड कैप्टन श्याम लाल, रिटार्ड सूबेदार गिर्राज देसवाल, रिटार्ड सूबेदार नरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, रिटायर्ड हवलदार सुरेंद्र सिंह, कमलेश डुडेजा, सुरेंद्र डुडेजा, केयर फॉर थैलासीमिया की प्रधान अंजलि अरोरा, नीलू गर्ग, कमल, अंजलि नागपाल व समाज सेवक संजय भाटिया की गरिमामय उपस्तिथि रही।