Friday, December 27, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadभगवा रैली की तैयारियों को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव

भगवा रैली की तैयारियों को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव

Google News
Google News

- Advertisement -

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहरभर के मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। जिसमें कहीं  भगवा रैलियां निकाली जा रही है, तो कहीं मंदिरो में हवन तो कहीं दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है। गौच्छी गांव में भी इसी कड़ी में भगवा रैली की तैयारी की जा रही थी। दूसरे पक्ष ने भगवा रैली की तैयारी कर रहे लोगों पर पथराव कर दिया। जिसपर भगवा रैली की तैयारी कर रहे लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गांव में दहशत का माहौल है।

यह है पूरा मामला

नूंह हिंसा के बाद फरीदाबाद में तनाव की स्थिति कम नहीं हुई है। इसका एक ताजा उदाहरण गौच्छी गांव में देखने को मिला। जहां ओमवीर ने बताया कि वह लोग 22 तारीख को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गांव में भगवा रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे। इसी को लेकर दूसरे पक्ष के कुछ लोग उनके घर पर आए। घटना के समय वह लोग अपनी दुकान बंद करके सो रहे थे। आते ही बदमाशों ने उनकी दुकान पर पथराव शुरू कर दिया। धार्मिक नारे और पत्थरों की आवाज सुनकर वह लोग जाग गए। डर की वजह से घर के बाहर नहीं निकले।

ओमवीर ने बताया कि हमलावरों ने उनकी दुकान में लूटपाट की और कैश लेकर फरार हो गए। वहीं ओमवीर ने एक अपने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग सुनाई। जिसमें इकबाल उन्हें फोन पर गालियां देता सुनाई दे रहा है। उन्हें बाहर निकलने की धमकी दे रहा है और कहता सुनाई दे रहा है कि आज या तो मैं तुम्हें मार दूंगा या तुम मुझे मार दो। ओमवीर के मुताबिक पथराव लगभग आधे पौने घंटे तक चला। जिसके चलते गलियों में पत्थर ही पत्थर पड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत रात को ही पुलिस से कर दी थी। जिसके चलते पूरी रात पुलिस ने इलाके में गश्त की। यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो शायद किसी की जान भी जा सकती थी।

उनका कहना है हमलावर पर पहले भी कई मामले दर्ज है। वहीं ओमवीर ने बताया कि उनके ऑफिस के बाहर भी इकबाल ने गालियां और जाति सूचक शब्द लिखे हैं। फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को की है, उन्हें भरोसा है कि पुलिस हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी वह चाहते हैं कि ऐसे सामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करे ताकि समाज का माहौल न करने पाए।

चौकी इंचार्ज का कथन

संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज सुंदर ने बताया कि पथराव दोनों पक्षों की तरफ से हुआ था। दोनों तरफ से एक-एक महिला और कुछ युवकों को चोट आई है। दोनों पक्षों का बीती रात ही सिविल अस्पताल में इलाज करवायाग या है। दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत ली जा रही है। जांच के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Manmohan Singh: संसद में झेला अविश्वास प्रस्ताव, लेकिन परमाणु डील फाइनल करके ही माने मनमोहन

साल 2008 में अमेरिका के साथ भारत का ऐतिहासिक असैन्य परमाणु समझौता हुआ। विदेश नीति के क्षेत्र में मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते इस...

rajsthan weather:राजस्थान में भी ओलावृष्टि की संभावना

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में कड़ाके(rajsthan weather:) की सर्दी का असर जारी है और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को कई जगह हल्की...

Delhi NCR में बारिश और ठंड का डबल अटैक , इन इलाकों में आसमान से गिरे ठंडे ठंडे ओले

देखिए साल 2024 में ठंड के दिन शुरू होने के बावजूद भी ठंड नहीं पड़ रही थी लेकिन अब इन्द्र देवता ने शायद लोगों...

Recent Comments