दुनिया बहुत ही अनिश्चित जगह है। किस वक्त क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार लोग बड़े से बड़े मसले भी बातचीत से सुलझा लेते हैं। लेकिन कई बार छोटी सी बात पर झगड़ा हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में। यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मोमोज खाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। घटना का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।
मोमोज खाने को लेकर चले लात-घूंसे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्रों के दो गुट आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश की गलगोटिया यूनिवर्सिटी का है। बताया जा रहा है कि यह विवाद मोमोज खाने को लेकर शुरू हुआ था और विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों गुटों के छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों गुट बेहद खतरनाक तरीके से आपस में लड़ रहे हैं। कॉलेज छात्रों के बीच हुई मारपीट के इस वीडियो को वहां मौजूद एक छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कर दिया। जिसके बाद से यह विडियो चर्चा में आ गया। वहीं इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत चालान कर दिया।
तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई गुस्सा दिखा रहा है तो कोई मजे ले रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वे अपने माता-पिता के पैसे बर्बाद करना जानते हैं, पढ़ाई का कोई मतलब नहीं है, माता-पिता उनकी मेहनत के लिए पैसे देते हैं, वे खाते हैं और मौज करते हैं, 3-4 साल बाद वे खाली वापस लौट जाएंगे।’