कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मौजूदगी में लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (19 जनवरी) को मजाक में कहा कि ऐसा होता रहता है। कर्नाटक में अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के नए ग्लोबल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर परिसर के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी और सीएम सिद्धारमैया मौजूद रहे। यहां जब पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया तो लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा, ”मुख्यमंत्री जी, ऐसा होता रहता है।” इसके बाद सिद्धारमैया हंसने लगते हैं। दरअसल, अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर परिसर लगभग 1,600 करोड़ रुपये की लागत से 43 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। यह बोइंग का अमेरिका के बाहर अपनी तरह का सबसे बड़ा निवेश है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ती मांग के कारण देश की कई एयरलाइंस ने सैकड़ों विमानों का कॉन्ट्रैक्ट दिया है और भारत अब वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने बताया कि भारत दुनिया का तीसरा बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन गया है और एक दशक में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। विमानन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 15 फीसदी पायलट महिलाएं हैं, जो वैश्विक औसत से तीन गुना है।