विपक्षी इंडिया (INDIA) गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है जो किसी और से नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दिया है। ममता ने एकला चलो का नारा देते हुए यह ऐलान कर दिया है कि टीएमसी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की दीदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन को जोरदार पटखनी दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने एकला चलो का नारा देते हुए इंडिया गठबंधन से विदाई ले ली है। ममता के इस ऐलान के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन पर संकट के बदल गहरा रहे है।
ममता बनर्जी अपने साथ किए गए रवैये से नाराज चल रही थी। गठबंधन छोड़ने के दौरान टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी कांग्रेस पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा मैंने जो भी सुझाव दिए, वह सभी नकार दिए गए. इन सबके बाद हमने बंगाल में अकेले जाने का फैसला किया है। ममता पर कल राहुल गांधी के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी और नीतीश कुमार समेत अन्य गठबंधन सहयोगियों को प्रमुख नेता कहने का भी कोई असर नहीं हुआ।
अब देखा जाएं तो ममता के गठबंधन से मुँह मोड़ने के बाद विपक्ष गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है।