फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16-ए फरीदाबाद में मंगलवार को 29वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा बबली ने आठ सौ मीटर रेस एवं बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल ने 400 मीटर रेस में सबसे तेज दौड़ लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रहे एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में अमित मान एसडीएम बड़कल एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या सुनिधि ने शिरकत की । मंत्री ने खेलों का शुभारंभ करते हुए कहा कि हरियाणा खेलों की खान है। जिसमें हरियाणा की लड़कियों का अहम योगदान है । उन्होंने कहा कि केंद्र एवं हरियाणा सरकार खेलों को बढावा देने का प्रयास कर रही है । उन्होंने छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जब तक सफल न हो जाओ तब तक प्रयास करते रहो।
प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने मुख्या अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं । जिसमें लिए महाविद्यालय की ओर से उनको हर संभव सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है । कार्यक्रम के शुभारंभ पर संगीत विभाग की छात्राओं ने देशभक्ति गाने की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ आठ सौ मीटर रेस के साथ हुआ जिसमें बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा बबली ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मंजू ने द्वितीय स्थान एवं बीए प्रथम वर्ष की छात्रा राखी ने तृतीय स्थान हासिल किया । वहीं चार सौ मीटर रेस में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल ने प्रथम स्थान बबली ने द्वितीय एवं मंजू ने ही तृतीय स्थान हासिल किया । पदक विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर बलवीर सिंह दहिया ने मुख्यातिथि के सामने विभाग की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।