आज दिनांक 28 जनवरी को हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन जिला पलवल एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की पलवल इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शेरे पंजाब लाला लाजपत राय जी का 158 वे जन्मदिन पर गायत्री यज्ञ का आयोजन श्री बालाजी धर्म कांटा पर स्थित गायत्री परिवार में किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष गुलशन गोयल ने की और यज्ञ का संचालन गायत्री परिवार की जिला संयोजिका एवं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई की महासचिव शशि गुप्ता द्वारा किया गया।
यज्ञ के पश्चात देवपाल रावत एडवोकेट ने लाला लाजपत राय जी के जीवन चरित्र व भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में लाला जी की महत्वपूर्ण भूमिका का वर्णन किया।लाला लाजपत राय जी, बाल गंगाधर तिलक एवं बिपिन चंद्र पाल ने मिलकर अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता का संघर्ष किया। इन तीनों को लाल बाल पाल के नाम से जाना जाता था। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष गुलशन गोयल ने बताया कि लाला लाजपत राय जी ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना , डी ए वी शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया और अंग्रेजों द्वारा निर्मित सामानों का विरोध किया।
साइमन कमीशन का विरोध करने पर अंग्रेजी सेना ने लाला लाजपत राय जी पर वरबरतापूर्ण अत्याचार करते हुए लाठीचार्ज किया ।तब लाला लाजपत राय जी ने कहा था कि मेरे शरीर पर लगी एक-एक लाठी आपके ताबूत में अंतिम कील होगी ।इस अवसर पर सतीश गर्ग,महेंद्र शर्मा, सीमा गर्ग, ज्ञानवती, कालीचरण गुप्ता ,प्रमोद सिंगला ,इंदिरा रावत ,विमल अरोड़ा , बेबी रस्तोगी इत्यादि उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में महिला इकाई की महासचिव शशि गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया।