पलवल। गत दिनों दिनों असलहा तस्करी में दबोचे गए दो शातिरों से मिली जानकारी के आधार पर सीआईए की टीम ने अंतरराज्यीय असलहा तस्करी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से पुलिस ने एक देसी कार्बाइन, 22 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गत13 जून की रात क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास की टीम ने अलीगढ़ के गोंडा थाना निवासी विपिन उर्फ कोटे को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि अपराध जगत के लोगों की मांग पर वह हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान व दिल्ली में हथियार सप्लाई करता है। उसके गिरोह के दो सदस्यों प्रवेश और विराट उर्फ विष्णु को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
एडीशनल एसपी ने बताया कि होडल सीआईए प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने गत 13 जून को राजस्थान के जिला भरतपुर के सोमका निवासी ईमरान को पुन्हाना मोड़ से दबोचा। वह बाइक से होडल होते हुए पलवल में अवैध हथियार तस्करी करने जा रहा था। उसके कब्जे से पांच देशी कट्टा मिला है।