Friday, November 22, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAसभी कर्मचारी संगठनों के समर्थन से होगी ऐतिहासिक रैली : नरेश फूले

सभी कर्मचारी संगठनों के समर्थन से होगी ऐतिहासिक रैली : नरेश फूले

Google News
Google News

- Advertisement -

कुरुक्षेत्र। जींद में होने वाले पेंशन संकल्प महारैली के लिए हरियाणा की विभिन्न यूनियनों ने कमर कस ली है। जानकारी देते हुए पेंशन बहाली संघर्ष समिति कुरुक्षेत्र के जिला प्रधान नरेश फूल ने बताया की 11 फरवरी की पेंशन संकल्प महारैली, हरियाणा के इतिहास की कर्मचारियों की सबसे बड़ी रैली होगी जिसमें हरियाणा के कोने-कोने से हर कैडर के कर्मचारी पहुंचेंगे और सरकार के समक्ष अपनी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को रखेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में लगभग 53 विभागों के कर्मचारी यूनियनों के लिखित समर्थन उन्हें मिल चुके हैं जो कि अपने सभी कार्यकारिणी व सदस्यों के साथ इस रैली में पहुंचेंगे।

 मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज एम्पलाइज यूनियन

उन्होंने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति अध्यापक संघ , हरियाणा हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन,हरियाणा प्राथमिक टीचर एसोसिएशन,हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा वेटरिनरी डॉक्टर एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन हरियाणा,क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा, स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा , पीटीआई एसोसिएशन, हरियाणा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एम्पलाइज यूनियन ,हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नीशियन समिति,रोडवेज की विभिन्न युनियनों, विधुत विभाग के संगठनों, डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन,हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन, हरियाणा पावर इंजीनियरिंग एसोसिएशन ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन स्टाफ वेलफेयर सोसाइटी, नर्सेज एसोसिएशन, हरियाणा प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग एम्पलाइज यूनियन, हरियाणा मास्टर वर्ग संगठन, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन,एसोसिएशन गवर्मेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा ,गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ हिसार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा आदि विभिन्न संघो के सहमति पत्र पेंशन बहाली संघर्ष समिति को प्राप्त हो चुके हैं और भी कई यूनियनों के पत्र लगातार प्राप्त हो रहे हैं।

यह भी पढ़े: गुरुकुल में मनाया द्वादश कक्षा के छात्रों का समावर्तन संस्कार समारोह

कार्यकारिणी सदस्य

इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र से ही हजारों की संख्या में कर्मचारी इस महारैली में पहुंचेंगे इसके लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र से बसों एवं अपने निजी वाहनों में हजारों कर्मचारी रैली में पहुंचेंगे इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप शर्मा ,राज्य महिला सह प्रभारी मोनिका भारद्वाज, महासचिव महेंद्र शर्मा ,जिला संरक्षक रविदत्त शर्मा,अवतार सिंह, कुलदीप सैनी, मुनीष,अनिल सैनी,सौरव राणा,पहल पवार,सुरेश मुकीमपुर, जितेंद्र, यशपाल शर्मा, राजेंद्र जांगड़ा, बिंटू राम ,मुकेश वत्स,अमन पाल, कविता रानी,प्रदीप राणा,सतीश राणा,नरेंद्र पांचाल, राजेंद्र टण्डन, अमन पाल,राजेश गोयल,नरेंद्र कश्यप,मंजू रानी,जगबीर मलिक,राजबीर,प्रवीन गर्ग,अमरजीत पांचाल व जिला व खंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

खबरों के लिए जुड़े रहे: https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UP News: सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

21 नवंबर को सहारनपुर जिले में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव किया। इस घटना में ट्रेन...

Recent Comments